Thursday , January 9 2025

सूर्या कर्ण से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ चल रही बातचीत..

सूर्या कर्ण से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ चल रही बातचीत..

मुंबई, 02 जुलाई । तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं में से एक सूर्या अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता को 2020 में आई फिल्म सोरारई पोटरु के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इन दिनों सूर्या अपनी फिल्म कंगुवा की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं तो अब खबर आ रही है कि अभिनेता बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। अभिनेता की निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा से कर्ण के लिए बातचीत चल रही है। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सूर्या और मेहरा बीते कुछ समय से कर्ण के लिए बातचीत कर रहे हैं। दोनों की बातचीत सही दिशा में भी आगे बढ़ रही है। ऐसे में सूर्या मेहरा के इस दो भाग वाले महाकाव्य का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। सूत्र के अनुसार, यह फिल्म महाभारत की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें सूर्या अपने करियर के सबसे जटिल किरदारों में से एक कर्ण की भूमिका निभाएंगे। सूत्र ने कहा, यह मेहरा का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह काफी समय से इस पर काम कर रहे हैं। निर्देशक और निर्माताओं का मानना है कि फिल्म भारत में बदलाव लाने की क्षमता रखती है क्योंकि आज तक किसी ने इतने जटिल नायक पर फिल्म नहीं बनाई है। सूत्र ने कहा, कर्ण के किरदार के लिए ऐसे अभिनेता की तलाश थी, जो एक से दूसरे क्षेत्र में आसानी से ढल जाए और सूर्या से बेहतर कौन हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्ण पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा और इसके 2024 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। सूत्र के अनुसार, मेहरा ने फिल्म के लिए खाका पहले ही तैयार कर रखा है और अब इसे सही से अमल में लाने की देरी है। सूत्र ने कहा, मेहरा के साथ सूर्या कई बैठक कर चुके हैं और उनका मानना है कि कर्ण उनके लिए बॉलीवुड में शुरुआत करने के लिए सही साबित होगी। सूर्या के अलावा साउथ के कई सितारे बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं तो कुछ ने बीते साल ही हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। गुडबाय से रश्मिका मंदाना, लाइगर से विजय देवरकोंडा और लाल सिंह चड्ढा से नागा चैतन्य पिछले साल डेब्यू कर चुके हैं तो अब नयनतारा जवान में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा जूनियर एनटीआर के वॉर 2 में और अल्लू अर्जुन के इम्मॉर्टल अश्वत्थामा का हिस्सा बनने की खबरें आ रही हैं। सूर्या की शिव द्वारा निर्देशित पैन इंडिया फिल्म कंगुवा एक्शन से भरपूर है, जो 2024 में आएगी। इसके बाद अभिनेता सुधा कोंगारा की अगली फिल्म में नजर आएंगे। इन दोनों फिल्म के पूरा होने के बाद ही वह कर्ण की शूटिंग शुरू करेंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट