अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत..
वाशिंगटन, 04 जुलाई अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी मंगलवार को एबीसी ब्रॉडकास्टर की स्थानीय शाखा ने दी। रिपोर्ट के अनुसार, फिलाडेल्फिया के किंग्सिंग में सोमवार रात हुई गोलीबारी की घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मृतकों में एक युवक भी है और बुलेटप्रूफ जैकेट, राइफल तथा हैंडगन से लैस एक संदिग्ध व्यक्ति को गोलीबारी के तुरंत बाद हिरासत में लिया गया।
सियासी मीयार की रिपोर्ट