जम्मू-कश्मीर में बढ़ा भाईचारा, पथराव की घटनाओं में आई कमी: अनुराग ठाकुर…..
नई दिल्ली, 04 जुलाई । केंद्रीयमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को 75 साल बाद उसका अधिकार मिला है। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से लोगों के बीच भाईचारा बढ़ा है। पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में पथराव की घटनाओं में भी भारी कमी आई है।
उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला अदालत में है। इसलिए इस पर केवल यह कहना चाहता हूं कि संसद के दोनों सदनों ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर मुहर लगाई थी। उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद-370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 11 जुलाई को सुनवाई करेगी।
महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर ठाकुर ने कहा कि कई दल देश के विकास के लिए एनडीए में शामिल होना चाहते हैं। एनसीपी ने इसकी पहल की है। राकांपा के महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल होने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनडीए में शामिल होने वाले ये राजनीतिक दल देश के विकास के लिए केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार प्रदान करेंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट