फिल्म बवाल पर नाज करते हैं साजिद नाडियाडवाला..
नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘बवाल’ में वरूण धवन और जाह्नवी कपूर की मुख्य भूमिका है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा, बवाल एक ऐसी फिल्म है जिस पर मुझे बेहद नाज़ है, क्योंकि मेरे ख़्याल से यह फिल्म हमेशा मेरे लिए सबसे खास और यादगार प्रोजेक्ट्स में से एक रहेगी। हमें शुरू से ही इस बात का यकीन था कि ‘बवाल’ को दुनिया भर के दर्शकों की तारीफ मिलेगी और वे इस फिल्म का भरपूर आनंद लेंगे। जहां तक प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी की बात है, तो ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर के जरिए हम दुनिया के हर कोने में दर्शकों तक पहुंच सकते हैं। नितेश जैसे विजनरी के अलावा वरुण और जान्हवी जैसे बेहद होनहार कलाकारों के साथ काम करने से सचमुच एक प्रोड्यूसर का काम काफी आसान हो जाता है, क्योंकि इस फिल्म में हम सभी ने जो मेहनत की है, वह उम्मीद से बढ़कर है। 21 जुलाई को दर्शक एक ऐसी प्रेम कहानी देखेंगे जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा। साजिद नाडियाडवाला निर्मित बवाल प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट