इंडोनेशिया में भूकंप के झटके,…
जकार्ता, 07 जुलाई । इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में शुक्रवार को भूंकप के झटके महसूस किये गये। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 11:25 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 आंकी गयी। भूकंप का केंद्र जयापुरा जिले से 42 किमी उत्तर-पश्चिम में जमीन से 28 किमी की गहराई में स्थित था। एजेंसी ने कहा कि भूकंप से सुनामी के खतरे की चेतावनी नहीं जारी की गयी है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट