Friday , January 10 2025

हिमाचल में लगे भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता..

हिमाचल में लगे भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता..

शिमला, 07 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। सूबे के जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। इस भूकंप से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह करीब 10:50 बजे कुछ सेकंड के लिए महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है और इसका केंद्र किन्नौर में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे था। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान से इंकार किया है। किन्नौर में इससे पहले भी कई बार भूकंप के झटके लग चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्र

देश भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। खासकर चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों को अति संवेदनशील ज़ोन 4 व 5 में शामिल है। वर्ष 1905 में चम्बा और कांगड़ा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप की वजह से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे। राज्य के अधिकतर इलाकों में पिछले कई वर्षों से लगातार भूकम्प के झटके लगने से लोग सहमे हैं।

सियासी मीयiर की रिपोर्ट