विदेशी राजनयिकों ने उत्तरी वेस्ट लैंड के जेनिन शरणार्थी शिविर का दौरा किया..
जेनिन, 09 जुलाई विदेशी राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उत्तरी वेस्ट बैंक के शहर जेनिन का दौरा। प्रतिनिधिमंडल ने यहां के शरणार्थी शिविर का निरीक्षण किया। इस सप्ताह की शुरुआत में यहां बड़े पैमाने पर इजरायली सैन्य हमले हुए हैं।
फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी ने तीस राजनयिकों को यहां का जायजा लेने भेजा।
राजनयिकों ने शरणार्थी शिविर का दौरा कर इजरायली हमले में तबाह घरों और बुनियादी ढांचे को देखा। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल फिलिस्तीन में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि स्वेन कुन वॉन बर्ग्सडॉर्फ ने संवाददाताओं से कहा शरणार्थी शिविर के मौजूदा हालात पर राजनयिक मिशनों की सभी राजधानियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हर हाल में विशेषकर बच्चों और परिवारों की रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने फिलिस्तीनी प्राधिकरण को वित्तीय और राजनीतिक सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। ताकि वह जेनिन और उसके शिविर में प्रभावी ढंग से काम कर सके। इस पर इजरायल ने कठोर टिप्पणी की है। उसने कहा है कि जेनिन को आतंकवाद की शरणस्थली नहीं बनने देगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट