लंदन में खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन में जुटे बहुत कम लोग..
लंदन, 09 जुलाई लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर शनिवार को खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन में बहुत कम लोग शामिल हुए।
रैली में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी और बर्मिंघम में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. शशांक विक्रम की तस्वीरों के साथ हिंसा के लिए उकसाने वाले विवादास्पद पोस्टरों का इस्तेमाल किया गया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे,प्रदर्शन काफी जल्द खत्म हो गया।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने प्रदर्शन से पहले कहा था, ‘‘उचित पुलिस व्यवस्था की जाएगी।’’
इस सप्ताह की शुरुआत में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा भारत विरोधी पोस्टर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किए जाने के बाद ब्रिटेन सरकार ने घोषणा की थी कि लंदन में भारतीय उच्चायोग पर कोई भी हमला अस्वीकार्य है। उसने कहा था, ‘‘लंदन में भारतीय उच्चायोग पर सीधे हमले कतई स्वीकार्य नहीं है।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट