माणिक साहा ने टीएमसी पर पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा करने का आरोप लगाया..
अगरतला, 09 जुलाई। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में हिंसा करने का आरोप लगाया।
उन्होंने अपनी समकक्ष ममता बनर्जी से पूर्वोत्तर राज्य (त्रिपुरा) से यह ‘‘सीखने’’ को कहा कि ‘‘कैसे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण’’ चुनाव कराए जाते हैं।
साहा ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा में 12 लोगों की मौत पर भी हैरानी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा की खबरें यह दर्शाती हैं कि ‘‘वहां लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।’’
शाहा ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल से आ रही हैरान करनी वाली खबरें दर्शाती हैं कि वहां लोकतंत्र की हत्या की जा रही है… पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में पंचायत चुनावों में टीएमसी के गुंडे लोगों को लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने से रोक रहे हैं और हिंसा के जरिये तनावपूर्ण माहौल पैदा कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीएमसी के गुंडों द्वारा की गई हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और ममता जी को त्रिपुरा से यह सीखने के लिए आमंत्रित करता हूं कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कैसे कराए जाते हैं।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट