Sunday , December 29 2024

एबीवीपी ने लोकतंत्र में नेतृत्व का अभाव नहीं होने दिया : सत्यप्रकाश राय..

एबीवीपी ने लोकतंत्र में नेतृत्व का अभाव नहीं होने दिया : सत्यप्रकाश राय..

प्रयागराज, 09 जुलाई । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की स्थापना की 74वीं वर्षगांठ पर अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश राय ने कहा कि एबीवीपी ने लोकतंत्र में देश को कभी नेतृत्व का अभाव नहीं होने दिया।

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के मेहता प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से निकले हुए लोग राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगे हुए हैं। विद्यार्थी परिषद लोगों को दुनिया में कही भी खड़े होकर बोलने का साहस देती है।

राय ने कहा, वर्ष 1949 में जब बलराज मधोक ने विद्यार्थी परिषद की स्थापना की, उस समय देश में संविधान लागू नहीं हुआ था। उस समय के मनीषियों ने यह महसूस किया कि मैकाले शिक्षा पद्धति आने वाले समय में देश को खोखला कर देगी और देश को बचाने के लिए इसकी स्थापना की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी ने कहा, “आपात काल में विद्यार्थी परिषद के नौजवानों ने जयप्रकाश नारायण जी का साथ दिया और तब जाकर जयप्रकाश नारायण के महान आंदोलन खड़ा कर सके।”

उन्होंने कहा, “आज दुनिया में भारत माता की जय जयकार होती है। हमारे पूर्वजों के बलिदान से यह संभव हुआ है। विदेशियों ने भारत के मूल्यों, कुटुंब व्यवस्था को नष्ट करने के षड़यंत्र रचे।”

मुनीश ने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे हिंदू समाज टूटे।

सियासी मियार की रिपोर्ट