संपत्ति के विवाद को लेकर बुजुर्ग दंपति की हत्या..
कानपुर (उप्र), 09 जुलाई। कानपुर देहात जिले के मंगलपुर क्षेत्र में संपत्ति के विवाद को लेकर रविवार तड़के एक बुजुर्ग दंपती की कथित तौर पर लकड़ी के टुकड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) राजेश कुमार पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि चिरखिरी गांव में राम प्रकाश विश्कर्मा (70) और उनकी पत्नी मालती (68) के शव उनके घर में बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में विश्वकर्मा के चचेरे बड़े भाई मोहन लाल विश्वकर्मा (73) को गिरफ्तार किया गया।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मोहन लाल ने अपना अपराध कबूल कर लिया और दावा किया कि संपत्ति विवाद को लेकर शराब के नशे में उसने अपने भाई और भाभी की लकड़ी के भारी टुकड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) आलोक सिंह और क्षेत्रीय पुलिस महानरीक्षक प्रशांत कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट