अपनी 22 इंच की कमर को मिस करती हैं सायरा बानु..
मुंबई, 10 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानु अपनी 22 इंच की कमर को मिस करती हैं। सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने 22 इंच की कमर नहीं होने पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा है कि जब वह जवान थी, तब उनकी कमर इतनी ही थी। सायरा बानो ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। फोटो में जवान सायरा बानो नजर आ रही है। उन्होंने सलवार कमीज पहन रखी है। उनके चेहरे पर मुस्कान है। तस्वीरें शेयर करते हुए सायरा बानु ने लिखा है, 22 इंच की कमर वाले दिन कब के चले गए। काश अगर टाइम रुक गया होता। सायरा की इस तस्वीर पर फैंस कमेंट कर रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट