जेनेलिया देशमुख की फिल्म ट्रायल पीरियड का गाना धप्पा रिलीज..
मुंबई, 10 जुलाई बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख की आने वाली फिल्म ट्रायल पीरियड का पहला गाना धप्पा रिलीज हो गया है।
अलेया सेन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ट्रायल पीरियड में जेनेलिया देशमुख, मानव, शक्ति कपूर, शीबा चड्डा, गजराज राव और जिदान ब्रेज जैसे कलाकार हैं।ट्रायल पीरियड का पहला गाना धप्पा रिलीज हो गया है। ‘धप्पा’ गाना को मागो और मयंक ने कंपोज किया है, जिसके बोल सिद्धांत मागो ने तैयार किए हैं। गाने को सलोनी अग्रवाल, याशिका सिक्का, और मयंक मेहरा ने अपनी आवाज दी है।
ज्योति देशपांडे द्वारा प्रोड्यूस, जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, क्रोम पिक्चर्स प्रोडक्शन, हेमंत भंडारी, अमित रविंदरनाथ शर्मा और अलेया सेन द्वारा निर्मित ट्रायल पीरियड 21 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट