Sunday , January 5 2025

लिथुआनिया में नाटो शिखर सम्मेलन कल से, हो सकती है यूक्रेन पर बड़ी घोषणा..

लिथुआनिया में नाटो शिखर सम्मेलन कल से, हो सकती है यूक्रेन पर बड़ी घोषणा..

विलनियस (लिथुआनिया), 10 जुलाई । लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में दो दिवसीय उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन का आगाज कल (मंगलवार) होगा। सदस्य देशों की चर्चा में यूक्रेन एक बड़ा मुद्दा होगा।

यूक्रेन में 500 दिन से अधिक समय से युद्ध चल रहा है। यूक्रेन नाटो में शामिल होना चाहता है, लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडन कह चुके हैं कि युद्ध के बीच यूक्रेन को नाटो में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करना ‘समय से पहले’ होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति की इस टिप्पणी से इतर उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि लिथुआनिया के विलनियस का शिखर सम्मेलन यूक्रेन को सैन्य गठबंधन के करीब लाएगा। स्टोल्टेनबर्ग ने उम्मीद जताई है कि नाटो सदस्य देशों के नेता यक्रेन के नाटो का सदस्य बनने की पुष्टि करेंगे।

उन्होंने कहा कि नाटो का लक्ष्य शिखर सम्मेलन में तीन क्षेत्रीय रक्षा योजनाओं को अपनाना है। सैन्य गुट उत्तर में अटलांटिक, यूरोपीय आर्कटिक, मध्य में बाल्टिक क्षेत्र, मध्य यूरोप, दक्षिण में भूमध्य सागर और काला सागर में अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करेगा।

सियासी मियार की रिपोर्ट