Friday , December 27 2024

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 82.55 प्रति डॉलर पर..

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 82.55 प्रति डॉलर पर..

मुंबई, 10 जुलाई । घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से सोमवार को रुपया मजबूती के रुख के साथ खुला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.65 के भाव पर खुलने के बाद 82.55 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

यह इसके पिछले बंद भाव की तुलना में छह पैसे की बढ़त है।

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.61 के भाव पर बंद हुआ था।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.45 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.65 प्रतिशत बढ़कर 77.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा सकारात्मक वृहद आर्थिक संकेतों से रुपया मजबूती के रुख के साथ कारोबार कर रहा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट