Sunday , December 29 2024

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को राष्ट्रीय बजरंग दल ने दिया समर्थन..

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को राष्ट्रीय बजरंग दल ने दिया समर्थन..

मेरठ, । जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया है। मंगलवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के साथ मिलकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय बजरंग दल के मेरठ प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के आंदोलन को उनका संगठन समर्थन देता है। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और यूनिफॉर्म सिविल कोड को जल्द से जल्द लागू किया जाए। देश की सारी समस्याओं की जड़ बढ़ती हुई जनसंख्या है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया इस मांग का समर्थन करते हैं। अन्य संगठनों के साथ मिलकर इस मांग को लगातार उठाया जाएगा। इस अवसर पर रविंद्र ध्यानी, सचिन सिरोही, चहन सिंह बालियान, गजेंद्र सिंह, रविंद्र गुर्जर, जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

सियासी मीयार की रिपोर्ट