चीन में बारिश को लेकर ब्लू अलर्ट जारी किया…
.बीजिंग, । चीन में मंगलवार को अति अतिवृष्टि होने के मद्देनजर ब्लू अलर्ट जारी किया गया। चीन के मौसम विज्ञान केन्द्र ने यह जानकारी दी है।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देश में अगले 24 घंटों (आज सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक) में लियाओनिंग, शांक्सी, हेबेई, बीजिंग, जियांग्सू, हुबेई और सिचुआन के कुछ हिस्सों में तूफान, गरज के साथ बौछार, अतिवृष्टि और ओले पड़ सकते हैं।
मौसम केंद्र ने कहा मंगोलिया, किंघई, शेडोंग, झेजियांग, युन्नान और उत्तर-पूर्व चीन के कुछ हिस्सों में मध्यम या फिर भारी बारिश हो सकती है। देश के इन हिस्सों में प्रति घंटे 30 से 60 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने इन स्थानों पर रहने वाले लोगों से इस दौरान घर पर रहने की सलाह दी है और बहुत जरुरी काम होने पर घर से बाहर निकलने को कहा है। केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जल में परिचालन करने वाले या फिर पारगमन करने वाले जहाजों को बंदरगाह पर वापस आना चाहिए। अगर यह संभव नहीं होता तो उन्हें अपना जलमार्ग में परिवर्तन करने की सलाह दी है।
चीन में मौसम की गंभीरता को देखते हुए तीन स्तरीय चेतावनी जारी की जाती है, जिसमें नारंगी (ऑरेंज) रंग सबसे गंभीर चेतावनी को दर्शाता है, उसके बाद पीला (येलो) और नीला (ब्लू) होता है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट