प्रदीप पांडे चिंटू और अनंजय रघुराज की फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’का टीजर रिलीज..
मुंबई, 12 जुलाई। हाई आईक्यू एंटरटेनमेंट एलएलपी के एसोसिएशन में बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ का टीजर रिलीज हो गया है।
भारत भाग्य विधाता में प्रदीप पांडे चिंटू एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, अरविन्द कुमार अग्रवाल एवं म्यूजिक सेटेलाइट हैं और फिल्म का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है। फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ का टीजर बी4यू भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। फिल्म के टीजर में प्रदीप पांडे चिंटू की एंट्री पुलिस यूनिफॉर्म में एक इमानदार ऑफिसर की छवि में होती है। चिंटू के साथ इस फिल्म में संचिता बनर्जी नजर आने वाली है।
फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ में प्रदीप पांडे चिंटू और संचिता बनर्जी के साथ भूपेंद्र सिंह, विनीत विशाल, उमेश सिंह, धामा वर्मा, मुन्ना सिंह, साहिल शैख़, पुष्पेंद्र सिंह, संजीव मिश्रा और करिश्मा सैनी प्रमुख भूमिका हैं। कथा, पटकथा एवं संवाद अरविन्द तिवारी ने लिखे है। संगीतकार साजन मिश्रा है। गीतकार शेखर मधुर, आशुतोष तिवारी, धरम हिंदुस्तानी, अताउल्लाह आशिक़ हैं। गायक प्रदीप पांडेय चिंटू, जतिंदर सिंह अली प्रियंका सिंह इन्दु सोनाली, रोहित कुमार, विजय चौहान शिल्पी राज हैं। कोरियोग्राफर सोनू प्रीतम एवं मनोज गुप्ता और आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट