इटावा में करंट लगने से दो मासूम की मौत…
इटावा ई उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के भरथना इलाके में बुधवार को करंट लगने से एक श्रमिक के मासूम बेटे बेटी की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगरिया यादवन गांव निवासी श्रमिक इरफान का पुत्र आमिर (7) अपनी बहन इनायत (5) के साथ घर में खेल रहा था कि दोनो बिजली बोर्ड से निकले नंगे तार की चपेट में आकर झुलस गये और दोनो की मौत हो गयी। इरफान क्षेत्र में मजदूरी कर अपने दो बेटे और एक बेटी का बमुश्किल भरण पोषण करता है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट