कॉइनस्विच निवेश प्लेटफॉर्म भी बनने की राह पर..
नई दिल्ली, 13 जुलाई । क्रिप्टो में निवेश के लिए बनाये गये प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच अब पूरी तरह से शेयर, म्युचुअल फंड के साथ ही फिक्स्ड डिपोजिट वाला प्लेटफॉर्म भी बनने की राह पर है और जल्द ही इस पर नये उत्पाद एवं सेवायें शुरू होंगी। कॉइनस्विच के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विमल सागर तिवारी ने आज यहां ये जानकारी देते हुये कहा कि क्रिप्टो के साथ ही अब विभिन्न माध्यमों से निवेश के विकल्प उपलब्ध करा कर उनके प्लेटफॉर्म पर मौजूद 1.9 करोड़ लोगों की आय बढ़ाने में मदद करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि उनके प्लेटफॉर्म पर मौजूद निवेशक अलग अलग क्षेत्रों में भी निवेश करना चाहते हैं और उनकी सुगमता को ध्यान में रखते हुये कॉइनस्विच को अब एक निवेश प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है तथा शीघ्र यह एक निवेश प्लेटफॉर्म बन जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके पास इस प्लेटफॉर्म को विकसित करने के लिए पर्याप्त पूंजी। पर्याप्त पूंजी उपलब्धता को धन में रखते हुये ही कॉइनस्विच वेंचर्स के तहत वेब थ्री डिस्कवरी फंड की शुरूआत की गयी है और अब छोटे छोटे स्टार्टअप को इसके माध्यम से फंड उपलब्ध करा कर उन्हें गति देने की कोशिश की गयी है क्योंकि कॉइनस्विच की स्थापना के समय उन्हें जो कठिनाइयां हुयी थी उस तरह की दिक्कतें दूसरों को नहीं झेलनी पड़े। श्री तिवारी ने कहा कि वेब थ्री स्पेस के माध्यम से 12 स्टार्टअप को करीब 2.5 करोड़ डॉलर की फंडिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट