Wednesday , January 8 2025

विवो वाई 27 लांच, मिस्टिक ब्लैक-सैटिन पर्पल कलर ऑप्शन..

विवो वाई 27 लांच, मिस्टिक ब्लैक-सैटिन पर्पल कलर ऑप्शन..

नई दिल्ली, 13 जुलाई । कई लीक और अफवाहों के बाद, वीवो ने आखिरकार विवो वाई 27 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस डिवाइस को विस्तृत स्पेसिफिकेशन के साथ अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में फुल एचडी+ रेजुलेशन के साथ 6.64 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। डिवाइस में स्क्रीन के टॉप पर एक पानी की बूंद के आकार का नॉच है जो सेल्फी कैमरे को

करता है। स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-कैमरा सेटअप और 8 एमपी सेल्फी कैमरा है। वीवो वाई 27 5जी मिस्टिक ब्लैक और सैटिन पर्पल कलर ऑप्शन में आता है। फिलहाल, वीवो वाई 27 5जी की कीमत का खुलासा होना बाकी है। इसके अलावा, विवो ने अभी तक हैंडसेट को मार्केट कबतक उपलब्ध कराएगा, इसके बारे में खुलासा नहीं किया है। एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि विवो इस महीने के लास्ट में भारत में वीवो वाई27 4जी मॉडल पेश करेगी। हालांकि घोषणा अभी बाकी है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट