Thursday , January 9 2025

पाकिस्तान के पंजाब में घर में आग लगने से 10 लोगों की मौत..

पाकिस्तान के पंजाब में घर में आग लगने से 10 लोगों की मौत..

इस्लामाबाद, 13 जुलाई। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में बुधवार को एक तीन मंजिला घर में आग लगने से परिवार के कम से कम 10 सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब की प्रांतीय राजधानी लाहौर में एक घर में बुधवार तड़के आग लगने परिवार के सभी सदस्य वहां फंस गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों ने खुद को बचाने के लिए पीछे के कमरे में बंद कर लिया, जिससे पूरे घर में आग लगने के बाद उन्हें वहां से निकलने कोई मौका नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मारे गए लोगों में कम से कम सात महिलाएं और बच्चे शामिल थे। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट