राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान में..
जयपुर, 13 जुलाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रही हैं। राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रपति मुर्मू स्पेशल प्लेन से गुरुवार शाम को जयपुर पहुंचेंगी। 14 जुलाई को जयपुर में विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के बाद वे सीकर जिले में खाटूश्यामजी के दर्शन करेंगीं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से गुरुवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र, राष्ट्रपति की आगवानी करेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से उनका सीधे राजभवन जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। रात्रि विश्राम राजभवन में ही होगा। अगले दिन 14 जुलाई को राष्ट्रपति मुर्मू विधानसभा और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इसके बाद राष्ट्रपति जयपुर से खाटूश्यामजी के लिए रवाना होंगी। खाटूश्यामजी से शाम को वापस जयपुर राजभवन लौटेंगी। रात्रि विश्राम राजभवन में होगा। अगले दिन 15 जुलाई को दोपहर जयपुर से वापस लौटेंगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने बताया कि 14 जुलाई को सुबह 10:50 बजे विधानसभा पहुंचने पर राष्ट्रपति की आगवानी की जाएगी। राजस्थान विधानसभा में राष्ट्रपति का सम्बोधन पहली बार हो रहा है। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए विधानसभा भवन पर भव्य रोशनी की गई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी स्वागत उद्बोधन देंगे। इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विधायक सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति के विधानसभा आगमन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। तैयारियों का रिहर्सल भी कर लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर में ईआरटी और क्यूआरटी के जवानों को भी तैनात किया जा रहा है।
राष्ट्रपति के दौरे के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के चलते एयरपोर्ट, जेएलएन मार्ग से लेकर सिविल लाइन्स तक यातायात भी डायवर्ट किया जाएगा। एयरपोर्ट से लेकर सिविल लाइन्स तक राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाली सड़क पर यातायात रोका जाएगा और वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा। ऐसे में शाम के समय एयरपोर्ट, जेएलएन, रामबाग सर्किल, हाईकोर्ट सर्किल से लेकर राजभवन की तरफ यदि आपको जाना है तो वैकल्पिक रास्तों से निकलना होगा।
कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस सत्र को संबोधित करेंगी। सत्र के दौरान विधानसभा के भीतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों को डेपुटेशन पर भेजा गया है, जबकि विधानसभा के आसपास के इलाके में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। सत्र के दौरान विधानसभा के आसपास की सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई हैं। इसके साथ ही अलग-अलग प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी अभय कमांड के जरिए निगरानी की जाएगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट