गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के 4 लोग गिरफ्तार, पाकिस्तान से निकला कनेक्शन…
बठिंडा। कुख्यात गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के जुड़े 4 लोगों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इनका पाकिस्तान के साथ ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है। इस मामले में बठिंडा एसएसपी गुलनीत खुराना का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े 4 सदस्यों को कल एजीटीएफ और बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से ड्रग्स लाते थे। 270 ग्राम हेरोइन, 1 हथियार बरामद, आगे की जांच जारी है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट