Friday , January 3 2025

सीबीआई ने ‘अवैध’ संपत्ति अर्जित करने के आरोपी निलंबित रेलवे अधिकारी के खिलाफ नया मामला दर्ज किया….

सीबीआई ने ‘अवैध’ संपत्ति अर्जित करने के आरोपी निलंबित रेलवे अधिकारी के खिलाफ नया मामला दर्ज किया….

नई दिल्ली, 19 जुलाई । अपनी छह साल की सेवा में कथित रूप से 2.30 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निलंबित अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक नया मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई ने 1997 बैच के भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी प्रबंधक जितेंद्र पाल सिंह को 1.5 करोड़ रुपये के कथित रिश्वत मामले में 14 जनवरी को गिरफ्तार किया था। सिंह की नियुक्ति गुवाहाटी के मालीगांव में थी।

अधिकारियों ने कहा कि नई प्राथमिकी में सिंह पर गुवाहाटी के मालीगांव में एडीआरएम के तौर पर अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान 2.30 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

एजेंसी ने सिंह को 14 जनवरी को रिश्वत की कुल राशि में से कथित रूप से 50 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ कि सिंह ने कथित रूप से 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी जो बिष्णु गुप्ता नामक एक ठेकेदार के पास जमा थी।

गुप्ता ने कथित रूप से एक डायरी में रिश्वत की राशि से संबंधित आंकड़े लिखे थे।

अधिकारियों ने कहा कि सिंह और उसके सहयोगियों के परिसरों पर तलाश अभियान के दौरान एजेंसी को काफी मात्रा में नकदी समेत उसकी आय, खर्च और अर्जित संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेज मिले।

सिंह शुरुआत में 1997 बैच में आईआरएसई प्रशिक्षु के रूप में भारतीय रेलवे में शामिल हुए थे और उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर विभिन्न पदों पर रहे थे। सिंह की पत्नी एक गृहिणी हैं और मूल रूप से अजमेर की निवासी हैं। सिंह की पत्नी पर भी सिंह को उकसाकर अपने नाम पर संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है।

सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सिंह के अलावा उसकी पत्नी, ठेकेदार बिष्णु गुप्ता का भी नाम शामिल किया गया है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट