Wednesday , December 25 2024

पाकिस्तान के दो अरब डॉलर के कर्ज को पुनर्गठित करने पर सहमत हुआ चीन…

पाकिस्तान के दो अरब डॉलर के कर्ज को पुनर्गठित करने पर सहमत हुआ चीन…

इस्लामाबाद, 21 जुलाई। चीन ने पाकिस्तान के दो अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के कर्ज को दो साल के लिए पुनर्गठित करने पर सहमति जताई है। इस फैसले से नकदी संकट से जूझ रहे देश को बड़ी राहत मिलेगी, जो नए कर्ज के जरिए विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से ब..ताया कि बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री इशाक डार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने इस्लामाबाद और बीजिंग के बीच हुए समझौते में संशोधन को मंजूरी दे दी।

पाकिस्तान ने कराची में दो परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाए हैं, जिनकी कुल क्षमता 2,117 मेगावाट है। इन संयंत्रों की कुल लागत 9.5 अरब अमेरिकी डॉलर है, जिसके लिए चीन के निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने 6.5 अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज दिया था।

वरिष्ठ अधिका

रियों के मुताबिक पुनर्गठित किए गए दो अरब डॉलर के कर्ज में 62.5 करोड़ डॉलर इसी साल चुकाने थे। बाकी राशि अगले दो सालों में चुकानी थी। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट