जेएसडब्ल्यू स्टील का मुनाफा पहली तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 2,428 करोड़ रुपये..
नई दिल्ली, 21 जुलाई । जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 2,428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 2022-23 की इसी अवधि में उसने 839 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय ब…ढ़कर 42,544 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 38,275 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी का खर्च 39,030 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 36,977 करोड़ रुपये था।
कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में स्वयं सौरभ को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट