”प्रोजेक्ट के” का सामने आया जामदार टीजर, मेकर्स ने बताया फिल्म का असली नाम..
मुंबई, 21 जुलाई। साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ”प्रोजेक्ट के” को लेकर सुर्खियों में हैं। अब प्रभास की आने वाली फिल्म ”प्रोजेक्ट के” का असली नाम सामने आ गया है। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए सवाल किया था कि ”प्रोजेक्ट के” क्या है। अब उन्होंने इस सवाल का जवाब भी दे दिया है। फ़िल्म का शीर्षक सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में घोषित किया गया। इस मौके पर ”प्रोजेक्ट के” की पहली झलक भी दर्शकों के सामने आ गई है।
जैसा कि निर्माताओं ने घोषणा की थी, कमल हासन ने सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में ”प्रोजेक्ट के” की पहली झलक पेश की। इसके साथ ही अब फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर्स ने भी इस प्रोमो को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। ”प्रोजेक्ट के” को ”कल्कि 2898 AD” कहा जाएगा। इस मौके पर शेयर की गई फिल्म की एक छोटी सी झलक बहुत कुछ कहती है। ”कल्कि 2898 AD” के इस प्रोमो में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी नजर आ रहे हैं।
प्रभास की आने वाली फिल्म की पहली झलक के बाद अब कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। पहली नजर में फिल्म की कहानी अतीत, वर्तमान और भविष्य से जुड़ी हुई लगती है। वहीं, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास भी दमदार भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म में प्रभास का नाम कल्कि होगा। फिल्म ”प्रोजेक्ट के” अगले साल यानी 2024 में रिलीज होने वाली है।
हाल ही में प्रभास, कमल हासन और राणा दग्गुबाती सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में शामिल हुए। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ रेडियो एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स की चल रही हड़ताल के कारण दीपिका पादुकोण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। ”प्रोजेक्ट के” सैन डिएगो कॉमिक-कॉन 2023 में डेब्यू करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट