Thursday , January 2 2025

न्यूज़ीलैंड गोलीबारी में तीन लोगों की मौत,..

न्यूज़ीलैंड गोलीबारी में तीन लोगों की मौत,..

वेलिंगटन, 21 जुलाई । न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में गुरुवार को फीफा महिला विश्व कप के उद्घाटन मैच से कुछ घंटे पहले हुई गोलीबारी में हमलावर सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी सहित अन्य छह घायल हो गए। न्यूज़ीलैंड पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रिलीविंग ऑकलैंड डिस्ट्रिक्ट कमांडर एवं कार्यवाहक अधीक्षक सनी पटेल ने कहा कि गोलीबारी स्थल पर दोनों पीड़ित निर्माण कार्य करते थे। मृतक अपराधी मातु टांगी मटुआ रीड (24) भी काम कर रहा था। श्री पटेल ने कहा कि घायल पुलिस अधिकारी की हालत स्थिर बनी हुई है।
श्री पटेल ने बताया कि घायलों में से तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि दो को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।
इस घटना को लेकर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने मीडिया से कहा कि ये आतंकवादी हमला नहीं था क्योंकि अधिकारियों ने आकलन किया है कि कोई राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा नहीं है।

सियासी मियार की रिपोर्ट