Sunday , January 5 2025

बिजलियां गिराने के दिन..

बिजलियां गिराने के दिन..

अंगड़ाई ले कर उठा है अब तेरा रूप
सहमीसहमी हुई अब तुझे देख कर धूप
पड़ गए पेचोखम, अब तेरी जुल्फ में
आ गए तेरे बिजलियां गिराने के दिन,
अब खिली चांदनी का तुम्हें अर्थ है
रात जगनेजगाने का तुम्हें मर्ज है
लड़खड़ाते कदम तुम्हारे खुदबखुद
अब झूलनाझुलाना, तुम्हारा फर्ज है,
आ गए यौवन खिलनेखिलाने के दिन
आ गए तेरे बिजलियां गिराने के दिन।।

सियासी मियार की रिपोर्ट