राजस्थान में 14 आरएएस अधिकारियों के तबादले….
जयपुर, । राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 14 अधिकारियों के तबादले/पदस्थापन किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर इस बारे में आदेश जारी किए।
आदेश के तहत तबादले/पदस्थापन किए गए अधिकारियों में नौ वे आरएएस हैं जो पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में थे जिन्हें अब पदस्थापित किया गया है। वहीं, पांच आरएएस को नई जगह नियुक्त किया गया है।
आदेश में चार आरएएस को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है।
जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें आरएएस रंजीता गौतम को परिवहन उपायुक्त पद से हटाकर अतिरिक्त आयुक्त (प्रवर्तन) परिवहन, आरएएस नीलिमा तक्षक को राजस्थान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद से हटाकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (न्याय) जयपुर बनाया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट