डिब्रूगढ़ में पुलिस फायरिंग में उल्फा-आई का लिंकमैन जख्मी..
डिब्रूगढ़। असम के डिब्रूगढ़ जिले के मोरान क्षेत्र के खोवांग में हुई पुलिस फायरिंग में उल्फा-आई का एक लिंकमैन जख्मी हो गया। इस दौरान पुलिस ने उल्फा-आई की एक महिला कैडर को हिरासत में लिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक उल्फा-आई के लिंकमैन पर उस समय गोली चलाई गई जब वह उल्फा के लिए धन उगाही करने आया था। घायल लिंकमैन की पहचान हेम चेतिया के रूप में हुई है। उस पर तिनसुकिया तथा डिब्रूगढ़ जिलों में धन उगाही करने का आरोप था। लिंकमैन बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मोरान के खोवांग इलाके में छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम ने लिंकमैन को रुकने के लिए कहा, लेकिन जब वह भागने लगा तो गोली चलाकर उसे पकड़ा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट