वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ ने भविष्य निधि जमा पर 8.15 प्रतिशत ब्याज देने की सिफारिश की…
नई दिल्ली, 24 जुलाई। सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) कोष के अंशदाताओं को 2022-23 के लिए उनके जमा खाते में जमाराशि पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज दिए जाने की अनुमति सोमवार को दी। श्रम मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के आज जारी प्रपत्र के अनुसार मंत्रालय ने कर्मचारियों को पिछले वित्त वर्ष की अवधि के लिए उनके भविष्य निधि खातों में जमा राशि पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज दिए जाने की केन्द्र सरकार के अनुमति सूचना दी है। उम्मीद है कि अगस्त से कर्मचारियों के खातों में ब्याज की राशि पहुंच जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट