Wednesday , January 8 2025

कालकूट के लिये एसिड अटैक सर्वाइवर के मेकअप में खुद को देखकर भावुक हुयी श्वेता त्रिपाठी..

कालकूट के लिये एसिड अटैक सर्वाइवर के मेकअप में खुद को देखकर भावुक हुयी श्वेता त्रिपाठी..

मुंबई, 24 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि वह कालकूट के लिये एसिड अटैक सर्वाइवर के मेकअप में खुद को देखकर भावुक हो गयी।

श्वेता त्रिपाठी ने फिल्म कालकूट में एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभायी है। श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि कालकूट के लिए पहली बार एसिड अटैक का मेकअप करवाते समय वह भावुक हो गयी और उनकी आंखों में आंसू आ गये।

श्वेता त्रिपाठी ने बताया, मैंने एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाई है। मेकअप टेस्ट के दौरान, खुद को सर्वाइवर के रूप में देखकर मैं उनके दर्द को दिल से महसूस कर पाई।भावनाएं मुझ पर हावी हो गईं, और आंसू खुलकर बहने लगे। मैं पूरी टीम के अटूट धैर्य, समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए उनकी दिल से सराहना करना चाहूंगी। यह आपका समर्पण और मेरी क्षमताओं में विश्वास है जिसने मुझे इस किरदार की गहराई में जानने और उनकी कहानी को जीवंत करने का मौका दिया।

कालकूट का निर्देशन सुमित सक्सेना ने किया है। कालकूट में विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, सीमा बिस्वास, यशपाल शर्मा और गोपाल दत्त अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। कालकूट 27 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।

सियासी मियार की रिपोर्ट