कंगना रनौत ने शेयर की भाभी की गोद भराई की तस्वीर..
मुंबई, 24 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी भाभी रितु की गोद भराई की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
कंगना रनौत बुआ बनने जा रही हैं। कंगना रनौत के भाई अक्षत रनौत ने तीन साल पहले रितु से शादी की थी। कंगना के घर में किलकारियां गूंजने वाली है। कंगना ने भाभी रितु की गोद भराई की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। तस्वीरों में कंगना की मां, उनकी बहन रंगोली और भाभी समेत पूरा परिवार नजर आ रहा है। एक तस्वीर में कंगना अपनी भाभी को हार गिफ्ट करती भी नजर आ रही है।
तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, बहुत ही कीमती पल शेयर कर रही हूं। ये रितु रनौत की गोद भराई की फोटोज हैं। हम लोग बेबी रनौत के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत सारा धन्यवाद।
सियासी मियार की रिपोर्ट