Saturday , December 28 2024

अल्जीरिया में दावानल से हाहाकार, 10 सैनिकों और 15 नागरिकों की मौत..

अल्जीरिया में दावानल से हाहाकार, 10 सैनिकों और 15 नागरिकों की मौत..

अल्जीयर्स। अल्जीरिया में जंगल में लगी आग विकराल हो गई है। इस दावानल में 10 सैनिकों और 15 नागरिकों की मौत हो गई। सैनिक तेज हवाओं और चिलचिलाती गर्मी के बावजूद आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने यह सूचना सोमवार को साझा की।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि 1,500 लोगों को जंगल से सुरक्षित निकाला गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि राजधानी अल्जीयर्स के पूर्व बेनी क्सिला के रिसॉर्ट क्षेत्र में आग बुझाने के दौरान 10 सैनिक मारे गए और 25 घायल हो गए। यह आग तेज हवा के कारण खेतों तक फैल गई है। आग बुझाने के अभियान में लगभग 7,500 अग्निशमन कर्मियों के अलावा 350 ट्रकों और विमानों को लगाया गया है। इस आग से देश में हाहाकार मच गया है। देश के राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों के प्रमुख कमांडर अब्देलमदजीद तेब्बौने ने शोक संदेश में मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

सियासी मियार की रिपोर्ट