नेपाल में सोना पर संग्राम, ओली ने गृहमंत्री श्रेष्ठ पर साधा निशाना..
काठमांडू, नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में कस्टम के बाहर हांगकांग से तस्करी कर लाया गया 100 किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद राजनीतिक संग्राम तेज हो गया है।
मुख्य विपक्षी नेता और सीपीएन (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ पर निशाना साधा है। उन्होंने इस पूरे खेल में श्रेष्ठ पर शामिल होने का आरोप लगाया है।
कंबोडिया की यात्रा के बाद सोमवार रात काठमांडू लौटे ओली ने कहा गृहमंत्री को बताना चाहिए कि वह इसमें शामिल हैं या नहीं ?’ इससे पहले 21 जुलाई को श्रेष्ठ ने ओली की ओर इशारा करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार और तस्करी का जाल उच्च राजनीतिक स्तर तक फैल गया है। उल्लेखनीय है कि हांगकांग से तस्करी कर लाया गया यह सोना 19 जुलाई को पकड़ा गया था। इस सिलसिले में कुछ प्रमुख यूएमएल नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सियासी मियार की रिपोर्ट