Wednesday , January 8 2025

मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान के लिए दबाव बनाने विपक्ष रास बीएसी की बैठक का बहिष्कार कर सकता है…

मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान के लिए दबाव बनाने विपक्ष रास बीएसी की बैठक का बहिष्कार कर सकता है…

नई दिल्ली, 27 जुलाई प्रधानमंत्री द्वारा मणिपुर हिंसा पर संसद में बयान नहीं देने के विरोध में विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल इन्क्लूसिव डेवलपमेंटल अलायन्स) राज्यसभा के कामकाज के सिलसिले में बृहस्पतिवार को सुबह होने वाली होने वाली कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक का बहिष्कार कर सकता है। एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।

राज्यसभा बीएसी में पदेन सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति सहित 11 सदस्य होते हैं। 26 सदस्यीय ‘इंडिया’ के तीन सांसद बीएसी समिति में हैं। तीनों सांसद क्रमश: कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और तृणमूल कांग्रेस से हैं।

सूत्रों ने बताया कि पार्टियां किसी ऐसे व्यक्ति को बैठक में ”पर्यवेक्षक” के रूप में भेज सकती हैं जो बीएसी का सदस्य नहीं है।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसे ”पर्यवेक्षक” को बैठक में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट