ऋतिक रोशन को प्यार से ये बुलाती हैं सबा, फोटो शेयर कर किया खुलासा…
मुंबई, 28 जुलाई। ऋतिक रोशन और सबा आजाद बी-टाउन के सबसे हॉट जोड़ों में से एक हैं. अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करने के बाद से इस जोड़े को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है. फिलहाल, ऋतिक और सबा एक साथ अर्जेंटीना में छुट्टियां मना रहे हैं. सबा अपनी इस ट्रिप से अपडेट्स लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी फोटोज के देखकर ये बात तो साफ है कि स्टार कपल अपना ये वेकेशन कितना एंजॉय कर रहा है.
आपको बता दें कि, लवबर्ड्स सबा आज़ाद और ऋतिक रोशन इस समय अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. सबा ने 28 जुलाई को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी छुट्टियों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में ऋतिक को एक कैफे में दिखाया गया है, जहां कपल कुछ मीठी मिठाइयों का आनंद ले रहे थे. ऋतिक ब्लैक कैप के साथ ब्लैक टैंक टी पहने नजर आ रहे हैं. सबा ने उस तस्वीर के सात कैप्शन में लिखा, “माई हिप्पो हार्ट.”
दूसरी फोटो में ऋतिक और सबा हैप्पी सेल्फी के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों ने जैकेट और टोपी पहनी हुई थी और उनके बीच में एक पौधा था और वे एक-दूसरे की ओर अपना सिर झुकाए हुए थे. सबा ने लिखा, “ब्यूनस डायस (सुप्रभात)”.
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, ऋतिक और सबा को पहली बार पिछले साल डिनर डेट पर एक साथ देखा गया था और आखिरकार करण जौहर के 50वें जन्मदिन के जश्न में उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल बना दिया. इससे पहले, यह जोड़ी उस समय सुर्खियों में आ गई थी जब पिछले महीने उन्होंने निर्माता मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी की शोभा बढ़ाई थी. सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जहां उन्हें एक-दूसरे के करीब देखा जा सकता था.
इस बीच ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो, ऋतिक रोशन फिलहाल दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग पूरी करने में बिजी हैं. यह फिल्म गणतंत्र दिवस, 2024 पर रिलीज होने वाली है. वह वाईआरएफ की वॉर 2 के लिए कबीर के रूप में भी लौट रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे और इसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अभिनय करेंगे.
सियासी मियार की रिपोर्ट