धीरज धूपर ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार, वेब सीरीज टटलूबाज में आएंगे नजर..
मुंबई, 02 सितंबर। छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता धीरज धूपर ओटीटी की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है।वह जल्द वेब सीरीज टटलूबाज में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। इसमें उनकी जोड़ी नरगिस फाखरी के साथ बनी है।दिलचस्प बात यह है कि टटलूबाज से नरगिस भी ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं।विभु कश्यप द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज एपिक ऑन पर स्ट्रीम होगी। रात 9 बजे फिल्म्स अपने बैनर तले सीरीज का निर्माण करेगी।धीरज ने टटलूबाज में अपने किरदार को लेकर खुलासा किया।उन्होंने कहा, मैं वेब सीरीज में मुख्य किरदार निभा रहा हूं और यह बहुत अलग है। एक अभिनेता के तौर पर मुझे चुनौतियां लेना पसंद है और टटलूबाज मेरे लिए वह चुनौती है। जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी मैंने आगे बढऩे का फैसला कर लिया। पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। खासकर हमारे निर्देशक विभु कश्यप के साथ।धीरज ने आगे कहा, मैं अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं हमेशा से ओटीटी क्षेत्र में प्रवेश करना चाहता था और आखिरकार मैं अपनी आगामी रिलीज टटलूबाज के साथ इसे सच होते हुए देख रहा हूं। मैं हर मंच का हिस्सा बनना चाहता हूं।टटलूबाज में दिव्या अग्रवाल और जीशान क्वाड्री भी हैं।धीरज मात पिता के चरणों में स्वर्ग, कुंडली भाग्य और ससुराल सिमर का जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट