नीलकमल का नया गाना ‘कजरी गावेला कमरिया’ रिलीज..
मुंबई, 02 सितंबर । भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर एक्टर नीलकमल सिंह का नया गाना ‘कजरी गावेला कमरिया’ ने रिलीज के साथ धमाल मचा दिया है। गाने को अब तक लाखों लोगों ने देखा और तेजी से वायरल हो रहा है।
गाने के म्यूजिक वीडियो में नीलकमल सिंह के साथ सृष्टि उत्तराखंडी की लाजवाब केमिस्ट्री लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। गाने की मेकिंग बिग स्केल पर किया गया है और गाने को रिलीज किया है टी-सीरीज हमार भोजपुरी ने।
‘कजरी गावेला कमरिया’ को लेकर नीलकमल सिंह ने कहा कि यह गाना बेहद खूबसूरत है और इसकी लिरिक्स मनोरंजन का नेक्स्ट लेवल है। उन्होंने कहा कि इस गाने को हमने अलग तरीके से बनाया है जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है। गाने की कोरियोग्राफी में नयापन और एनर्जी भरपूर देखने को मिल रही है। नीलकमल सिंह ने कहा कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री लगातार बदलावों के साथ नए कांसेप्ट और आइडियाज पर कम करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसको अब वर्ल्ड वाइड सबसे अधिक देखा और पसंद किया जा रहा है। हम भोजपुरी के तमाम दर्शकों से आग्रह करेंगे कि आप सब भी इस गाने को जरूर देखें और खूब प्यार और आशीर्वाद दें।
आपको बता दें कि गाना ‘कजरी गावेला कमरिया’ के गायक नीलकमल सिंह हैं गीतकार आशुतोष तिवारी हैं। संगीतकार विनय विनायक हैं और निर्देशक बिभांशु तिवारी हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट