महाराष्ट्र के ठाणे में कार में अचानक लगी आग, परिवार के सात लोग बाल-बाल बचे..
ठाणे, 04 सितंबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कार में अचानक आग लगने के बाद उसमें सवार एक परिवार के सात लोगों की जान बाल-बाल बची। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे मुंब्रा बाईपास पर हुई। उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग ठाणे आ रहे थे और घटना में उनका वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
तड़वी के मुताबिक, कार में अचानक आग लगने के बाद उसमें सवार दो महिलाएं, तीन पुरुष और तीन बच्चे तुरंत बाहर निकल आए।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ दल के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। तड़वी ने कहा कि कार में आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट