इंडिया और भारत जुड़वा बच्चे की तरह : सलमान खुर्शीद..
फर्रुखाबाद, । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुरूवार को कहा कि इंडिया और भारत जुड़वा बच्चे की तरह है। श्री खुर्शीद राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर यहां आयोजित करीब 3 किलोमीटर लंबी पदयात्रा में शामिल होने आये और यहां शहर स्थित लालगेट फव्वारा तिराहे से लेकर फतेहगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय तक आयोजित पदयात्रा में भाग लिया।
पदयात्रा में हिस्सा लेने से पहले पत्रकारों से बातचीत में श्री खुर्शीद ने कहा “ हमारे देश मे लोग सदैव भारतवासी कहे जाते हैं इंडिया वासी नहीं कह जाते और ऐसे में हम कभी इंडिया तो कभी भारत का प्रयोग करते हैं, जैसे डिजिटल इंडिया, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया आदि कहते हैं। हमारे हिंदी संविधान में भारत शब्द पहले आया तो वहीं अंग्रेजी संविधान में इंडिया शब्द पहले आया। हमारे संविधान में भारत और इंडिया को जोड़कर देखा गया, जिस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं। देश में हमें भारतवासी कहते हैं जबकि यूनाइटेड नेशन में, हमें इंडिया के नाम से जाना जाता है, ऐसे में इंडिया और भारत जुड़वा बच्चे की तरह हैं।” श्री खुर्शीद ने दावा किया कि ऐसे में इंडिया पर डिबेट की कोई गुंजाइश नहीं हैं?
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के मजबूत संकल्प के साथ ही,बड़ी संख्या में विपक्षी दलों ने, सभी भेदभाव को भुलाकर नई भावनाओं के लिए इंडिया नाम दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा का विशेष सत्र में किस मामले को लेकर बुलाया गया इसकी जानकारी सिर्फ दो लोगों को होगी। इसके अलावा18 सितंबर को सत्र शुरू होने पर ही हमे जानकारी हो सकेगी।
श्री खुर्शीद ने कहा “ महात्मा गांधी ने हमें जो सिखाया कि किसी को कष्ट न देने और अपने आप को कष्ट देने से ही, हम बेहतर शक्तिशाली होंगे और हमारा संविधान भी ताकतवर होगा से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।” मुंबई व पटना और कर्नाटक के फैसलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे संविधान पर कोई आंच आती है तो हमें उसकी सुरक्षा के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा। श्री खुर्शीद ने कहा कि भारतीय संविधान हमारी आत्मा है जिसे सुरक्षित रखना है। यह हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और उन लोगों की बात नहीं है जो भगवान में विश्वास नहीं रखते बल्कि जिन्होंने हमारे संविधान को एक बुनियादी पुस्तक के रूप में सम्मान दिया, उनके निर्णय को मानते हुए हम अपनी जीवन शैली को मजबूत बनाएंगे। इसी को लेकर देश की विभिन्न विपक्षी पार्टियों ने सभी भेदभाव बुलाकर संविधान को बचाने के लिए, 2024 के चुनाव तक पहुंचाने के लिए, सभी प्रकार की कुर्बानी देने का संकल्प लिया।
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के नारे कि हम किसी के सामने ना झुके हैं, न झुकेंगे, ना डरे हैं ना डरेंगे भी लगवाएं। इस अवसर पर पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद, सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि अनिल मिश्रा, कांग्रेस जिला प्रभारी अरुण यादव, प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान, जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी, नगर अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला पॉलिटिक्स सचिव फरीद चुगताई नफीस हुसैन खान आदि मौजूद रहे।
सियासी मियार की रिपोर्ट