Thursday , January 2 2025

जीमेल में आया कमाल का फीचर, किसी भी भाषा के ईमेल को अपनी भाषा में करें ट्रांसलेट….

जीमेल में आया कमाल का फीचर, किसी भी भाषा के ईमेल को अपनी भाषा में करें ट्रांसलेट….

जीमेल मोबाइल ऐप अब यूजर्स को सीधे ऐप के अंदर ही ईमेल ट्रांसलेशन का विकल्प देगी। पहले यह फीचर केवल जीमेल के वेब वर्जन पर ही उपलब्ध थी। लेकिन अब यह फीचर अब एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइसों के लिए जारी किया जा रहा है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि कई वर्षों से, हमारे यूजर्स वेब पर जीमेल में 100 से ज्यादा लैंग्वेजेज में आसानी से ईमेल ट्रांसलेट करते आ रहे हैं। अब से कंपनी जीमेल मोबाइल ऐप के अंदर भी ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन दे रही है जो कई भाषाओं में ईमेल को ट्रांसलेट करने की अनुमति देगा।

इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स की मदद करना है। अगर आपको ऐसी भाषा में ईमेल मिलता है जिसे आप नहीं समझते हैं तो आप उसे अपनी मूल भाषा में ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो आपके लिए यह फीचर बेहद काम का साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं जीमेल पर यह फीचर कैसे काम करेगा।

जीमेल ऐप में ईमेल का ट्रांसलेशन कैसे करें:

जीमेल ऐप को ओपन करें। इसके बाद उस ईमेल पर जाएं जिसे ट्रांसलेट करना चाहते हैं।
ईमेल के ऊपरी राइट साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।
फिर ट्रांसलेट पर टैप कर दें।
अब वह लैंग्वेज चुनें जिसमें आप ईमेल को ट्रांसलेट करना चाहते हैं।
ईमेल को नई लैंग्वेज में ट्रांसलेट करें। इसके बाद वो मेल आपको आपकी भाषा में दिखाया जाएगा।

नए जीमेल ट्रांसलेशन फीचर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ख्याल:

ट्रांसलेशन फीचर अभी बीटा फेज में है। इसका मतलब यह है कि इसमें अभी और डेवलपमेंट की गुंजाइश है।
ध्यान रखें कि यह ट्रांसलेशन पूरी तरह सटीक नहीं हो सकता है। खासतौर से कानूनी और टेक्निकल दस्तावेजों के लिए यह पूरी तरह से सटीक नहीं बैठता है।
यह फीचर आपको एक समय में केवल एक ईमेल ट्रांसलेशन करने की अनुमित देता है। ऐसे में अगर आपके पास दूसरी लैंग्वेज में कई ईमेल हैं तो आप उसे अलग-अलग ट्रांसलेट करना होगा।
सटीक ट्रांसलेशन के लिए और फीचर का सही इस्तेमाल करने के लिए अभी कुछ समय लग सकता है।

सियासी मियार की रिपोर्ट...