शाहरुख की ”जवान” का बॉक्स ऑफिस पर जलवा…
मुंबई, 09 सितंबर । करीब चार साल बाद शाहरुख ने ”पठान” से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की। अब एक बार फिर शाहरुख खान बड़े पर्दे पर नए अवतार में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
”पठान” के बाद ”जवान” बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म ”जवान” कई रिकॉर्ड बनाएगी और कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। ”जवान” ने रिलीज पर 75 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद से ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
सनी देओल की ‘गदर 2’ को 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में 3 दिन लगे। हालांकि, ”पठान” ने दो दिन के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में शाहरुख की ”जवान” का जादू बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रहा है।
फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 129.6 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया। फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ”जवान” ने दूसरे दिन 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन देशभर में 75 करोड़ का कलेक्शन कर यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। छुट्टी न होने के बावजूद भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। जिसे देखकर लग रहा है कि वीकेंड, शनिवार और रविवार को ”जवान” की कमाई में बड़ा इजाफा होगा।
एक तरफ ”जवान” के झंडे लहरा रहे हैं वहीं शाहरुख खान भी सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। इस जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए शाहरुख खान ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। दो दिन में ”जवान” की सफलता को देखते हुए किंग खान ने एक ट्वीट कर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया, जो इस वक्त वायरल हो रहा है। वहीं, ”जवान” की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा इसमें प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, आलिया, गिरिजा ओक की अहम भूमिका है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण का भी कैमियो है।
सियासी मियार की रिपोर्ट…