Monday , December 30 2024

जी-20: प्रधानमंत्री मोदी ने अजय बंगा सहित सभी विश्व नेताओं का स्वागत किया…

जी-20: प्रधानमंत्री मोदी ने अजय बंगा सहित सभी विश्व नेताओं का स्वागत किया…

नई दिल्ली, 09 सितंबर। भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक नई दिल्ली में शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में विश्व बैंक अध्यक्ष अजय बंगा और क्रिस्टालिना जॉर्जीवा सहित विश्व नेताओं का शनिवार को गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आयोजन स्थल भारत मंडपम पर पहुंचने वाले सभी प्रमुख नेताओं का स्वागत किया। जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचने वाले प्रमुख नेताओं में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवीला शामिल थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मंडपम के स्थान पर खड़े होकर विश्व नेताओं का स्वागत किया, उसके ठीक पीछे 13वीं शताब्दी की सुप्रसिद्ध कलाकृति कोणार्क चक्र की प्रतिकृति स्थापित की गई है। इस चक्र को समय, प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है। नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर तक चलेगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट…