जॉर्जिया एंड्रियानी ने सिजलिंग पिंक आउटफिट में गिराई बिजली, एक्ट्रेस की दिलकश अदाएं देख फिदा हुआ यूजर्स..
मुंबई, 11 सितंबर । बॉलीवुड एक्टर प्रोड्यूसर अरजाब खान की गर्लफ्रेंड व मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अवतार से फैंस के दिलों में छाई रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका सिजलिंग अवतार नजर आ रहा है. जॉर्जिया ने पिंक कलर का सिजलिंग आउटफिट पहना है. ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने हेयर को लूज छोड़ा है और सेक्सी पोज दे रही हैं. मॉडल का यह किलर अवतार देख यूजर्स लट्टू हो रहे हैं और कमेंट बॉक्स पर फायर इमोजी की बरसात कर रहे हैं.जॉर्जिया सोशल मीडिया में लगातार ऐक्टिव रहती हैं और उनकी ग्लैमरस तस्वीरें अक्सर लोगों का ध्यान खींचती हैं. जॉर्जिया जल्द ही अब तेलुगु फिल्म मार्टिन में आइटम डांस के साथ डेब्यू करने जा रही हैं.हाल में जॉर्जिया एंड्रियानी बॉलीवुड फिल्म नॉन-स्टॉप धमाल में एक शानदार आइटम नंबर दिल के अंदर… परफॉर्म करती नजर आई थीं. अब तेलुगु-हिंदी में बन रही फिल्म मार्टिन में वह साउथ के एक्टर ध्रुव सरजा के साथ नजर आएंगी. इमरान सरदारिया द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने में जॉर्जिया के साथ ध्रुव सरजा हैं हैं. ध्रुव कन्नड़ सिनेमा के सितारें हैं, जो मार्टिन में लीड रोल कर रहे हैं. पिछले दिनों ध्रुव और जॉर्जिया पर यह डांस शूट हुआ है. उनके साथ लगभग 350 विदेशी डांसर शामिल थे. गाने का बजट करीब 3.5 करोड़ रुपये था. फिल्म का निर्देशन एपी अर्जुन कर रहे हैं.
सियासी मीयर की रिपोर्ट