Friday , January 10 2025

वियतनाम यात्रा का मकसद चीन से टकराव बढ़ाना नहींः बाइडन…

वियतनाम यात्रा का मकसद चीन से टकराव बढ़ाना नहींः बाइडन…

हनोई, 11 सितंबर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी दो दिवसीय वियतनाम यात्रा के संदर्भ में कहा है कि इसका मकसद चीन के साथ शीत युद्ध शुरू करना या टकराव बढ़ाना कतई नहीं है। इस यात्रा का लक्ष्य वियतनाम और अन्य एशियाई देशों के साथ अमेरिकी संबंध बनाकर दुनिया भर में स्थिरता प्रदान करना है।

भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेकर रविवार को वियतनाम पहुंचे बाइडन ने यह बात शाम को यहां संवाददाता सम्मेलन में कही। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इस संवाददाता सम्मेलन को खासी तरजीह दी गई है।

बाइडन ने कहा है कि हमारे पास स्थिरता बनाए रखने के लिए दुनिया भर में गठबंधनों को मजबूत करने का अवसर है। उनकी यह यात्रा चीन को नियंत्रित करने के बारे में बिलकुल नहीं है। यह एक स्थिर आधार तैयार करने पर केंद्रित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले हनोई पहुंचने पर बाइडन का जोरदार स्वागत किया गया।

सियासी मीयर की रिपोर्ट