बंगलादेश में तीनों सेना के 25 सेवानिवृत अधिकारी बीएनपी में शामिल..
ढाका, 12 सितंबर । बंगलादेश में सेना, नौसेना और वायुसेना के 25 सेवानिवृत अधिकारी बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) में शामिल हो गये।
ये अधिकारी सोमवार की शाम राजधानी ढाका में बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान लंदन से इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। बीएनपी में शामिल होने वाले अधिकारियों में 19 सेना, दो नौसेना और चार सेवानिवृत्त वायु सेना अधिकारी शामिल हैं।
इस अवसर पर बीएनपी स्थायी समिति के सदस्य मिर्जा अब्बास, बाबू गयाश्वर चंद्र रॉय, अमीर खोसरू महमूद चौधरी, बेगम सेलिमा रहमान, एयर वाइस मार्शल के उपाध्य़क्ष (सेवानिवृत्त) अल्ताफ हुसैन चौधरी, एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) फखरुल आजम, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) फजले इलाही अकबर, मेजर (सेवानिवृत्त) नूर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत्त) हारुनूर रशीद और अन्य हस्तियां मौजूद रही।
सियासी मीयर की रिपोर्ट