Saturday , January 4 2025

डीएम से मिला पेंशनरों का प्रतिनिधि मंडल बताई परेशानी जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंटकर पेंशनरों ने किया स्वागत..

डीएम से मिला पेंशनरों का प्रतिनिधि मंडल बताई परेशानी जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंटकर पेंशनरों ने किया स्वागत..

महोबा, 12 सितंबर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी, पेंशनर कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत हेल्थ कार्ड बनाने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आहरण-वितरण अधिकारियों के साथ बैठक कर निराकरण कराएंगे। यह निर्देश जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उप्र के पदाधिकारियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मी/पेंशनर कैशलेस हेल्थ कार्ड की धीमी गति एवं परेशानियों से अवगत कराने पर दिये गये। प्रतिनिधि मंडल में बीके तिवारी महामंत्री, शिवकुमार त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लघुचंद्र नारायण, रामसजीवन गुप्ता, कालका प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र श्रीवास्तव, बसंतलाल गुप्ता, इशहाक खां, जगदीश कुमार, रामप्रकाश दीक्षित आदि प्रमुख पदाधिकारियों ने नवागंतुक जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा पेंशनरों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन में चल रहे फिजियोथैरेपी चिकित्सा केन्द्र के बारे में विस्तार से अवगत गया। वहीं कारपोरेट जगत से फिजियोथैरेपी उपकरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही 2018 में परियोजना अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त श्यामसुंदर की पेंशन स्वीकृत न होने की जानकारी कराने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल अनन्तिम पेंशन भुगतान के निर्देश दिये गये। देर शाम तक जिलाधिकारी मृदुल चौधरी का हस्तक्षेप रंग लाया। सितंबर 2018 से अनन्तिम पेंशन हेतु घूम रहे सेवानिवृत्त श्यामबाबू मिश्रा की अनन्तिम पेंशन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एके मिश्रा द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। जिस पर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के महामंत्री बीके तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

सियासी मियार की रिपोर्ट